![भारी सुरक्षा के बीच Mukhtar Ansari को लेकर Banda Jail पहुंची यूपी पुलिस, बैरक नंबर 15 होगा नया ठिकाना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/07/800450-bandajail.jpg)
भारी सुरक्षा के बीच Mukhtar Ansari को लेकर Banda Jail पहुंची यूपी पुलिस, बैरक नंबर 15 होगा नया ठिकाना
Zee News
बाहुबली मुख्तार अंसारी को जब पंजाब से यूपी लाने की सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी तो पूरी तैयारी के साथ यूपी पुलिस पंजाब के रोपड़ जेल पहुंची. फिर सारी कागजी कार्रवाई के बाद मंगलवार को काफिला उसे लेकर यूपी के लिए निकल पड़ा था. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
लखनऊ: आखिरकार बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पंजाब से उत्तर प्रदेश पहुंच गया है. करीब 14 घंटे की मैराथन ड्राइव के बाद यूपी पुलिस (UP Police) अंसारी को लेकर बुधवार सुबह 4 बजकर 34 मिनट पर बांदा जेल पहुंची. यहां चार डॉक्टरों की टीम अंसारी का मेडिकल चेकअप करेगी, उसके बाद उसे जेल के बैरक नंबर 15 में शिफ्ट किया जाएगा. पुलिस मंगलवार दोपहर को अंसारी को लेकर रवाना हुई थी. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया था. बीते करीब 2 साल से पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. अंसारी को पंजाब से यूपी लाने में योगी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. माफिया डॉन, गैंगस्टर, 18 हत्याओं और यूपी में अपराध का सबसे बड़ा सिंडिकेट चलाने के आरोपी मुख्तार अंसारी को जब पंजाब से यूपी लाने की सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी तो पूरी तैयारी के साथ यूपी पुलिस पंजाब के रोपड़ जेल पहुंची. फिर सारी कागजी कार्रवाई के बाद मंगलवार दोपहर काफिला उसे लेकर यूपी के लिए निकल पड़ा. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.