
भारत-म्यांमार सीमा के पास आतंकियों से मुठभेड़, ONGC के अपह्रत 2 कर्मचारी छुड़ाए गए; 1 की तलाश जारी
Zee News
असम से अपह्रत किए गए ONGC के 3 में से 2 कर्मचारी बचा लिए गए हैं. वहीं एक कर्मचारी अब भी आतंकियों के कब्जे में बना हुआ है.
गुवाहाटी: असम (Assam) से किडनैप किए गए तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के 3 में से 2 कर्मचारियों को छुड़ा लिया गया है. वहीं एक कर्मचारी अब भी आतंकियों के कब्जे में है. उसे छुड़ाने के लिए सेना और पुलिस मिलकर ऑपरेशन चला रही हैं. असम पुलिस प्रमुख भास्कर ज्योति महंता ने बताया कि शनिवार को भारत-म्यांमार सीमा (India-Myanmar Border) के पास नगालैंड के मोन जिले के जंगल में मुठभेड़ हुई. जिसमें ओएनजीसी के दो कर्मचारियों को वहां से छुड़ा लिया गया. तीसरे कर्मचारी की तलाश के लिए अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि नगालैंड पुलिस, भारतीय सेना और अन्य अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया जिन्होंने असम पुलिस से मिली खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की.More Related News