
भारत में Covid-19 तीसरी लहर की आहट! WHO के इन आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
Zee News
कोरोना महामारी (Covid 19 Pandemic) से निपटना भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए गंभीर चुनौती साबित हो रहा है. अमेरिका अब भी कोरोना के नए मामलों में टॉप पर है लेकिन चिंता की बात भारत में लगातार बढ़ रहे केस हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Covid-19 Second Wave) ने भारत में कहर ढाया था और अब तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) की आहट है. विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने पिछले सप्ताह के आंकड़ों के आधार पर दुनिया की जो स्थिति सामने रखी है, उसमें भारत बहुत अच्छी हालत में नजर नहीं आ रहा. पिछले सप्ताह दर्ज हुए मामलों में सबसे ज्यादा नए केस अमेरिका और उसके बाद भारत में रिपोर्ट किए गए हैं. दक्षिण एशिया (South Asia) में तो भारत पहले नंबर पर है, जहां सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. 26 जुलाई से 1 अगस्त के बीच दुनिया में 4 मिलियन से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. वहीं दक्षिण पूर्व एशिया में पिछले सप्ताह में कोरोना केस में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि पिछले महीने भारत में मामले कम रिपोर्ट होने लगे थे. इस सप्ताह विश्व में कुल 64 हज़ार मौत दर्ज हुईं जिसमें 8 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले सप्ताह दुनिया में सबसे ज्यादा केस अमेरिका में दर्ज हुए जबकि भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. अमेरिका में इस दौरान करीब 5 लाख 43 हज़ार 420 नए केस आए और 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. भारत में बीते सप्ताह 2 लाख 83 हज़ार 923 नए केस आए और सात फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.More Related News