
भारत में बने Sputnik V वैक्सीन के सितंबर-अक्टूबर में मिलने की उम्मीद, 6 फार्मा कंपियों से करार
Zee News
रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस टीके और देश में तैयार सिंगल डोज वाले स्पूतनिक वी टीके के मिश्रण के परीक्षण को मंजूरी दे दी है.
हैदराबादः भारत में रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन कर रही डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज लि. को उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर के दौरान यह वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगी. कंपनी के एक सीनियर अफसर ने मंगल को यह जानकारी दी है. दवा निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एमवी रमन ने कहा कि रूस में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से इजाफा होने की वजह से स्पूतनिक वी की खुराक के भारत आने में देरी हो रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगस्त के आखिर तक हालात ठीक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मकामी निर्माता वर्तमान में प्रौद्योगिकी को अपनाने और उत्पादन को बढ़ाने के प्रोसेस में हैं. हमें उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर के दौरान भारत में निर्मित स्पूतनिक वी वैक्सीन दस्तेयाब होगी. 2.5 लाख लोगों को लग चुकी है इसकी खुराक डॉ. रेड्डी ने दरअसल भारत में स्पुतनिक वी के प्रोडक्शन के लिए रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष के साथ मई, 2021 में करार किया था. रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष ने स्पूतनिक वी वैक्सीन के उत्पादन के लिए छह भारतीय दवा निर्माता कंपनियों के साथ समझौता किया हैं. इस करार के तहत डाॅ. रेड्डीज भारत में इस वैक्सीन के पहले 12.5 करोड़ खुराक बेचेगी. रमन ने बताया कि स्पूतनिक वी वैक्सीन को देशभर के 80 शहरों में टीकाकरण के लिए उतारा गया था और अभी तक 2.5 लाख लोगों को इसकी खुराक लगाई जा चुकी हैं.More Related News