
भारत में बड़े आतंकी हमले की चेतावनी, लंच बॉक्स में IED बनाकर आतंकी कर सकते हैं हमला
Zee News
खुफिया एजेंसियों ने ये सभी जानकारी स्टेट पुलिस को दी है और पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स को अलर्ट पर रहने को कहा गया है ताकि ऐसे हमलों को रोका जा सके.
नई दिल्ली: भारत में आने वाले फेस्टिव सीजन के दौरान आतंकी टिफिन बॉक्स को IED बनाकर बम धमाके की साजिश रच रहे हैं. इसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. भारत की खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि भारत में हमला करने के लिए आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आतंकी छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर भारत में घुसपैठ करना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि ये पूरा प्लान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने बनाया है.
अफगानी आतंकियों का लेकर भी खुफिया एजंसियों ने अलर्ट किया है. एजेंसियो का कहना है कि अफगानी आतंकियों के साथ लश्कर-ए-तैयबा (LET), हरकत उल अंसार, हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी भी भारत पर हमले की फिराक में हैं. Zee News के पास मौजूद एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में बदले हालात के बाद पहली बार खुफिया एजेंसियों ने हमले का अलर्ट जारी किया है.