
भारत में दो दिन देरी से दस्तक देगा Monsoon, Cyclonic Circulation का असर
Zee News
Monsoon 2021 India date: केरल में सामान्य रूप से 1 जून को मॉनसून (Monsoon) दस्तक दे देता है. इसके साथ ही देश में चार महीने तक चलने वाली वर्षा ऋतु शुरू हो जाती है.
नई दिल्ली: केरल में मॉनसून (Monsoon) के आगमन में दो दिन की देरी हो सकती है और राज्य में अब इसके 3 जून तक पहुंचने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक एम महापात्रा ने कहा कि कर्नाटक तट पर चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic circulation) के चलते दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की चाल प्रभावित हुई है. विभाग ने कहा, 'एक जून से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं धीरे-धीरे जो पकड़ सकती हैं, जिसके चलते केरल में वर्षा संबंधी गतिविधि में तेजी आ सकती है. लिहाजा केरल में तीन जून के आसपास मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है.'More Related News