
भारत में दूर होगा Corona Vaccine का संकट, Full सब्सिडी पर GAVI भेज रहा 19-25 टीके
Zee News
गावी ने एक सवाल के जवाब में इस बात को स्वीकार किया कि भारत में महामारी के मौजूदा संकट के चलते संगठन की टीका आपूर्ति पर असर पड़ा है. क्योंकि नई दिल्ली टीकों की बड़ी निर्माता और आपूर्तिकर्ता रही है.
वॉशिंगटन: वैक्सीन से संबंधित ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन गावी (Gavi) ने शुक्रवार को कहा कि भारत को कोविड-19 रोधी 19-25 करोड़ वैक्सीन (Corna Vaccine) पूर्ण सब्सिडी पर मिलने के साथ ही तात्कालिक तकनीकी सहायता और रेफ्रीजिरेशन चैन इक्विपमेंट के लिए 3 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता भी मिलेगी. सार्वजनिक-निजी वैश्विक स्वास्थ्य भागीदारी से जुड़ा यह संगठन कम और मध्यम आय वाले देशों को टीका उपलबध कराने के लिए वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है. प्रवक्ता ने कहा, 'गावी मौजूदा संकट में भारत की मदद के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. दिसंबर 2020 में कोवैक्स बोर्ड इस बात पर सहमत हुआ था कि AMC व्यवस्था के तहत मिलने वाली टीके की कुल खुराकों में से लगभग 20 प्रतिशत खुराक भारत को मिलेंगी.’More Related News