
भारत में कोरोना कैसे कंट्रोल होगा? अमेरिकी सदर के मेडिकल सलाहकार ने बाताया ये तरीका
Zee News
India’s Covid Crisis: अमेरिकी सदर के मेडिकल सलाहकार डॉ. एंथनी एस फोसी (Dr Anthony S Fauci) ने मुल्क भर में कुछ हफ्तों के लिए लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है.
नई दिल्ली: हालिया दिनों मुल्क बुरी तरह कोरोना वबा की ज़द में है. इस आलमी वबा ने पूरे मुल्क के लोगों को बुरी तरह से बेबस कर दिया है. लोगों की मजबूरी का आलम ये है कि उन्हें ना वक्त पर सही इलाज मिल रहा है और ना ही जरूरी दवाइयां. सूरते हाल ये है कि 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ऑक्सीजन की कमी के सबब मरने वालों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. इस सूरते हाल में अमेरिकी सदर के मेडिकल सलाहकार डॉ. एंथनी एस फोसी (Dr Anthony S Fauci) ने बताया है कि भारत कैसे कोरोना वबा से बच सकता है. लेकिन शायद उनकी सलाह लोगों ज्यादा पसंद ना आए. दरअसल, अमेरिकी सदर के मेडिकल सलाहकार डॉ. एंथनी एस फोसी ने मुल्क भर में कुछ हफ्तों के लिए लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है.More Related News