
भारत में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, पहली बार नए मामले 1.26 लाख से पार, 684 की मौत
Zee News
Coronavirus in India: पिछले चार दिनों में ये तीससी बार है जब कोरोना (Coronavirus) के मामले मुल्क में एक लाख से पार कर गए.
दिल्ली: देश भर में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में आए दिन रिकॉर्ड इज़ाफ़ा हो रहा है. संक्रमण के नए मामलों के सबब हर तरफ बैचेनी फैल रही है. पिछल 24 घंटे में अब तक संक्रमण के तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए सवा लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि, पिछले 24 घंटे में मुल्क भर में कोरोना वायरस के 1,26,789 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 684 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि गुज़श्ता चार दिनों में ये तीससी बार है जब कोरोना के मामले मुल्क में एक लाख से पार कर गए हैं. इस पहले मंगलवार को कोरोना 1.15 लाख मामले सामने आए थे.More Related News