
भारत-पाकिस्तान नहीं होंगे आमने-सामने, Corona की वजह से रद्द हुआ एशिया कप
Zee News
Asia cup 2021: भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही आपस में खेलती हैं. आखिरी बार दोनों मुल्क साल 2019 के वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे.
कोलंबो: पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना वबा के बढते मामलों की वजह से बुधवार को रद्द कर दिया गया. इस ऐलान के साथ ही फैंस के भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखने की उम्मीद भी टूट गई है. भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही आपस में खेलती हैं. आखिरी बार दोनों मुल्क साल 2019 के वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे. इस बार फैंस को उम्मीद थी कि दोनों मुल्कों की टीमें आपस में खलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.More Related News