
भारत पर साइबर हमलों में कई गुना बढ़ोतरी, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
Zee News
सोनिकवॉल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल कोनर ने एक बयान में कहा, '2020 ने साइबर अपराधियों के लिए एक आदर्श तूफान और साइबर आर्म्स रेस के लिए एक महत्वपूर्ण टिपिंग प्वाइंट की पेशकश की है.'
मुंबई: भारत में मैलवेयर हमलों में सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज हुई है. देश में सितंबर और अक्टूबर के बीच तीन गुना से अधिक मासिक वृद्धि के साथ साइबर हमले हुए हैं. साइबरसिटी कंपनी सोनिकवॉल की एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. 2021 सोनिकवॉल साइबर थ्रेट रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में दिसंबर 2020 में 2.5 करोड़ से अधिक मैलवेयर हमले झेले हैं. महामारी के कारण घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) की वास्तविकता के परिणामस्वरूप संगठनों के लिए एक अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है, क्योंकि वे शक्तिशाली क्लाउड-आधारित टूल, क्लाउड स्टोरेज और अंतहीन लक्ष्यों (एंडलेस टारगेट्स) से लैस साइबर अपराधियों से अधिक से अधिक हमलों से बचाव करने के लिए लड़ रहे हैं. जैसे कि महामारी के बाद कामकाजी वातावरण विकसित हुआ है, इसलिए रिपोर्ट में विस्तृत रूप से थ्रीट एक्टर्स (साइबर हमले में महारत रखने वाले) और अन्य प्रेरित अपराधियों के तरीकों को बताया गया है.More Related News