
भारत ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, पार किया कोरोना टीकाकरण में 25 करोड़ का आंकड़ा
Zee News
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत ने 20 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.
नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 25 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिसमें से टीके की 31 लाख से अधिक खुराक शनिवार को दी गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि भारत ने 20 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक देने की ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल कर ली है. देश में अब तक 20,46,01,176 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं. वक्तव्य के मुताबिक 18-44 आयु वर्ग में 18,45,201 लोग पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 1,12,633 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.More Related News