
भारत ने स्पुतनिक V के आपातकालीन इस्तेमाल की दी मंज़ूरी, जानिए कैसे काम करती है ये रूसी वैक्सीन
Zee News
Sputnik V against coronavirus: मंगलवार को भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) की तरफ से इस रूसी वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई.
नई दिल्ली: भारत ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रूसी वैस्कीन स्पुतनिक V (SPUTNIK V) के आपातकालीन इस्तेमाम की मंजूरी दे दी. मंगलवार को भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) की तरफ से इस रूसी वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई. अब भारत में आपात इस्तेमाल के लिए रूस से इस टीके का आयात किया जाएगा. स्पुतनिक V की मंजूरी भारत के कई राज्यों के लिए निहायत अहम रूसी वैस्कीन स्पुतनिक V (SPUTNIK V) की मंजूरी भारत के कई राज्यों के लिए निहायत अहम है. वह राज्य जहां कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Cases) तेजी से बढ़ रहे हैं और वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण अभियाम में रुकावट आ रही थी, अब स्पुतनिक V (SPUTNIK V) के जरिए कोरोना संक्रमण से मज़बूती से मुकाबला किया जा सकता है.More Related News