
भारत ने पाकिस्तान को फिर जमकर लताड़ा, Hafiz Saeed मामले में दी ये नसीहत
Zee News
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसुफ ने रविवार को आरोप लगाया था कि लाहौर में हाफिज सईद के आवास के पास विस्फोट में भारत का हाथ है.
नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर लताड़ लगाई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उसने दावा किया था कि मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terror Attack) के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के लाहौर स्थित घर के पास हुए बम विस्फोट में भारत का हाथ था. भारत ने इसे पड़ोसी देश का ‘आधारहीन दुष्प्रचार’ बताया. साथ ही पाकिस्तान को उसकी धरती से फैलने वाले आतंकवाद के खिलाफ ‘विश्वसनीय और पुष्टि करने योग्य’ कार्रवाई करने की नसीहत दी. भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से यह बात कही गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा, ‘पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ ‘आधारहीन दुष्प्रचार में शामिल होना कोई नई बात नहीं है. ’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने घर को दुरूस्त करने का प्रयास करना चाहिए. उसकी धरती से उपजने वाले आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय और पुष्टि करने योग्य कदम उठाना चाहिए जहां ऐसे तत्वों को पनाह मिलती हैं.More Related News