!['भारत जोड़ो यात्रा' में बच्चों के दुरुपयोग पर फंसे राहुल गांधी! कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/09/13/1318679-rahul-gandhi.jpg)
'भारत जोड़ो यात्रा' में बच्चों के दुरुपयोग पर फंसे राहुल गांधी! कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Zee News
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने निर्वाचन आयोग से भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के दुरुपयोग पर राहुल, कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में 'बच्चों का कथित रूप से राजनीतिक साधन के रुप में दुरुपयोग करने' के मामले में पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई तथा जांच की जाए. एनसीपीसीआर ने शिकायत की पावती में यह बात कही है. गुलाब है, उम्मीदें हैं और भरोसा जारी है। इस काली अंधियारी रात पर हमारा हौसला भारी है।। Their love and trust keep the Padyatris motivated to fight for an inclusive Bharat. We owe them a future full of opportunities and freedom to pursue their goals.
राजनीतिक गतिविधियों में बच्चों को किया गया शामिल शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी और जवाहर बाल मंच राजनीतिक मंशा से बच्चों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें राजनीतिक गतिविधियों में शामिल कर रहे हैं. Marching on together!
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.