भारत के सबसे बड़े राज्य में छाया पेट्रोल-डीजल संकट, पंपों पर खत्म हुआ तेल
Zee News
हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम द्वारा राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई रोक देने से राज्य के करीब 2500 से भी अधिक पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो चुका है. इसे लेकर एसोसिएशन की ओर से पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी को पत्र भी लिखा है.
नई दिल्ली. अगर आप देश के सबसे बड़े राज्य यानी राजस्थान के निवासी हैं तो आपको अपनी गाड़ी में तल भरवाने के लिए खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल मंगलवार यानी आज से पूरे राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू हो सकती है. दरअसल दो प्रमुख पेट्रोलियम कंपनियों हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने राजस्थान में पेट्रोल की सप्लाई को रोक दिया है.
राजस्थान में पेट्रोल संकट
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?