)
भारत के पास RAW, पाकिस्तान के पास ISI... लेकिन नहीं सुना होगा चीन की खुफिया एजेंसी का नाम!
Zee News
China Intelligence Agency MSS: चीन की इंटेलिजेंस एजेंसी के बारे अधिकतर लोग नहीं जानते हैं. भारत के पास RAW है और पाकिस्तान के पास ISI है, ठीक इसी तरह चीन के पास भी ऐसी एजेंसी है. चीनी एजेंसी को मंत्रालय के तौर पर ऑपरेट किया जाता है.
नई दिल्ली: China Intelligence Agency MSS: दुनिया के करीब-करीब सभी देशों के पास खुफिया या इंटेलिजेंस एजेंसी है. भारत के पास इसके लिए Research Analysis Wing (RAW) है, जिसने कई बड़े-बड़े मिशन को अंजाम दिया है. इसी तरह पाकिस्तान के पास Inter Services Intelligence (ISI) है, जो भारत के खिलाफ साजिश रचने की नाकाम कोशिश करती रहती है. लेकिन आपने शायद ही चीन की खुफिया एजेंसी के बारे में सुना होगा, चलिए इसके बारे में जानते हैं...
More Related News