
भारत के पहले वित्त मंत्री लियाकत अली बने थे पाकिस्तान के PM, फिर हिंदुस्तान पर कराया हमला
Zee News
बता दें कि जब ब्रिटिशर्स के साथ समझौता चल रहा था, तब भारत की अंतरिम सरकार में लियाकत अली खान (Liaquat Ali Khan) वित्त मंत्री (Finance Minister) के पद पर थे.
नई दिल्ली: यूं तो भारत और पाकिस्तान के टुकड़े कराने में जिन्ना का सबसे अहम किरदार माना जाता है लेकिन कुछ और लोग भी हैं जो इसमें शामिल रहे थे. उन्हीं में से एक नाम है लियाकत अली (Liaquat Ali Khan) का. लियाकत अली पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने भारतीय सरकार में वित्त मंत्री (Finance Minister) के पद पर थे. इतना ही नहीं उन्होंने ही भारत पर एक बार हमला भी कराया था.
बता दें कि जब ब्रिटिशर्स के साथ समझौता चल रहा था, तब भारत की अंतरिम सरकार में लियाकत अली खान (Liaquat Ali Khan) वित्त मंत्री (Finance Minister) के पद पर थे. 1947 में भारत को आजादी मिलने से पहले की अंतरिम सरकार में वित्त मंत्री रहे लियाकत अली खान ने भारत सरकार का बजट भी पेश किया था. इसके बाद 1947 में भारत-पाकिस्तान का विभाजन हो गया है और दोनों देश आजाद हो गए. इस बंटवारे में मुस्लिम लीग नेता लियाकल अली को पाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री बनाया गया.