
भारत के दबाव के आगे झुका Taliban, गुरुद्वारा Tahla Sahib में वापस लगवाया निशान साहिब
Zee News
'Nishan Sahib restored at Gurudwara Tahla Sahib in Afghanistan. भारत की नाराजगी के बाद तालिबान (Taliban) पर पड़े अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद आतंकी संगठन ने गुरुद्वार थाला साहिब से उतरवाया गया निशान साहिब वहां वापस स्थापित करा दिया है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में थाला साहिब गुरुद्वारे (Gurudwara Tahla Sahib) में निशान साहिब को हटाने के मामले में तालिबान (Taliban) अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुक गया है. अब इस संगठन ने थाला साहिब गुरुद्वारे में पूरे सम्मान के साथ निशान साहिब को दोबारा लगवा दिया गया है. गुरुद्वार से निशान साहिब हटाने पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई थी. अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक जारी है. कल बीते शुक्रवार को तालिबानी आतंकियों ने पख्तिया प्रांत के गुरुद्वारे से निशान साहिब को हटा दिया था. इसके बाद भारत सरकार ने इस मसले पर कड़ी आपत्ति जताई थी. बताया जा रहा है कि भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद कुछ तालिबान नेता अपने लड़ाकों के साथ वहां पहुंचे. इसके बाद उन्होंने निशान साहिब को वापस वहां रख दिया.More Related News