
भारत के तेवर देख 'दहशत' में चीन! पूर्वी लद्दाख में LAC के पास सैनिकों के लिए लगाए नए टेंट
Zee News
पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक टकराव के बाद पिछले साल पांच मई को दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीमा गतिरोध शुरू हो गया था. भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
नई दिल्ली: चीन (China) ने भारतीय सैनिकों की तैनाती के जवाब में पूर्वी लद्दाख में एलएसी (LAC) पर अपनी ओर, ऊंचाई वाले कई अग्रिम क्षेत्रों में अपने जवानों के लिए नए मॉड्यूलर कंटेनर आधारित आवास (अस्थायी टेंट) स्थापित किए हैं. ये टेंट अन्य स्थानों के अलावा ताशीगोंग, मांजा, हॉट स्प्रिंग्स और चुरुप के पास भी लगाए गए हैं जो क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच तनाव को दर्शाता है.
दरअसल चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) पिछले साल इस क्षेत्र में अपने 'दुस्साहस' पर भारतीय रिएक्शन के प्रभाव को महसूस कर रही है और चीनी सेना को इस क्षेत्र में सैनिकों की लंबी तैनाती और बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. घटना के जानकारों ने कहा कि पिछले साल गलवान घाटी टकराव के बाद भारत के रिएक्शन ने चीन को हैरान कर दिया और उसने उन क्षेत्रों में सैनिकों को तैनात किया जहां पहले कभी तैनाती नहीं होती थी.