
भारत के इस राज्य में ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले दंपति को मंत्री ने बांटे इनाम, किया सम्मानित
Zee News
मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र आइजोल ईस्ट-दो में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का दावा करने वाले 17 माता पिता को ढाई लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र वितरित किये.
आइजोलः मिजोरम के चर्चों और नागरिक समाज संगठनों द्वारा ज्यादा बच्चे पैदा करने की पहल को प्रोत्साहित करते हुए राज्य के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र आइजोल ईस्ट-दो में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का दावा करने वाले 17 माता पिता को ढाई लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र वितरित किये. रॉयते को स्थानीय लोग “आर आर आर” के नाम से जानते हैं और उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनसांख्यिकीय दृष्टि से छोटे मिजो समुदायों में जनसंख्या वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए जून में ‘फादर्स डे’ के मौके पर सर्वाधिक संतानों वाले माता पिता को एक-एक लाख रुपये नकद देने का ऐलान किया था.
15 बच्चों वाले दंपति को 1 लाख का इनाम रॉयते ने तुईथीयांग क्षेत्र की निवासी एक विधवा नगुरौवी को एक लाख रुपये का इनाम दिया जिसके 15 बच्चे हैं और उनमें से सात बेटे हैं. छिंगा वेंग की रहने वाली एक अन्य महिला लियानथांगी को द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 30 हजार रुपये और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया. लियानथांगी के 13 बच्चे हैं. दो महिलाओं और एक पुरुष को 20-20 हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया गया जिनके 12-12 बच्चे हैं. इसके अलावा आठ-आठ बच्चों वाले 12 माता पिता को पांच-पांच हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया.