
भारत की Covid-19 Test रिपोर्ट गलत, लौट रहे यात्री पाए जा रहे संक्रमित: मैक्गोवन
Zee News
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर मार्क मैक्गोवन (Mark McGowan) ने मंगलवार को भारत में हो रहे कोरोना टेस्ट (Corona Test) पर सवाल उठाए हैं.
मेलबर्न: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर मार्क मैक्गोवन (Mark McGowan) ने मंगलवार को भारत में हो रहे कोरोना टेस्ट (Corona Test) पर सवाल उठाए हैं. मार्क मैक्गोवन ने आरोप लगाया है कि भारत से लौट रहे यात्रियों का Covid-19 टेस्ट गलत है या विश्वास के लायक नहीं है, जिससे व्यवस्था की ईमानदारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं और ऐसी जांच की वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है. मार्क मैक्गोवन (Mark McGowan) की टिप्पणी तब आई है जब पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में अधिकारियों ने कहा कि पर्थ में होटल में आइसोलेशन में रखे गए चार लोग भारत से वापस आने के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी इसलिए चिंतित हैं क्योंकि लौट रहे यात्रियों में से ज्यादातर ऐसे हैं जो भारत से वापस आ रहे हैं जहां महामारी की दूसरी लहर ने गंभीर स्थिति उत्पन्न कर दी है.More Related News