
भारत की मदद के लिए आगे आई Pfizer, कहा- वैक्सीन में नहीं कमाएंगे मुनाफा
Zee News
अमेरिकी कंपनी फाइजर ने कहा है कि वह टीके को बिना मुनाभे वाली कीमत पर भारत को उपलब्ध कराएगी. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि टीके का बिना लाभ वाला मूल्य क्या होगा.
नई दिल्ली: दवा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) ने कहा है कि उसने भारत सरकार को टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपने वैक्सीन को बिना मुनाफे वाली कीमत पर उपलब्ध कराने की पेशकश की है. कंपनी ने कहा है कि वह देश में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है. कंपनी ने यह भी कहा कि महामारी के दौरान वह फाइजर-बॉयोनेट कोविड-19 एमआरएनए टीका (Pfizer-bayonet covid-19 mRNA Vaccine) केवल सरकारी कॉन्ट्रैक्ट के जरिए आपूर्ति करेगी.More Related News