
भारत की तरक्की के साथ WION की कामयाबी का जुड़ना सुखद संयोग: सुधीर चौधरी
Zee News
सुधीर चौधरी ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए 'वंदे भारत मिशन' से लेकर 'वैक्सीन मैत्री' तक भारत के सराहनीय प्रयासों के बारे में भी बात की. 'वैक्सीन मैत्री' के जरिए भारत ने अन्य देशों को कोरोना वैक्सीन पहुंचाई और महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई.
दुबई: WION के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने बुधवार को दुबई में WION ग्लोबल समिट (WION Global Summit) के चौथे संस्करण में भाग लेने वालों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी के दौर में कई चुनौतियां आईं, लेकिन हमारे विश्वास के चलते यह आयोजन संभव हो सका. is now LIVE! सुधीर चौधरी ने उस मौके को भी याद किया जब ठीक एक साल पहले वे उसी स्थान पर खड़े थे. ये वो दौर था जब कोरोना वायरस ने दुनिया में अपने पैर पसारने शुरू किए थे. हालांकि उस दिन और आज के दिन में जमीन आसमान का फर्क है. Watch the Welcome Address by our Editor-In-Chief .More Related News