
भारत की इकलौती तीनों सेनाओं की मिली-जुली कमांड को मिला नया कमांडर, यहां से चीन पर रहती है 'नजर'
Zee News
भारत की इकलौती तीनों सेनाओं की मिली जुली कमांड को नया कमांडर मिल गया है. अब लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह अंडमान और निकोबार कमांड की जिम्मेदारी संभालेंगे.
नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह (Lieutenant General Ajay Singh) को रणनैतिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान और निकोबार कमांड (Andaman and Nicobar Command) का नया कमांडर (सिनकैन) बनाया गया है. अंडमान और निकोबार कमांड भारत की इकलौती तीनों सेनाओं की मिलीजुली कमांड है. ये कमांड न केवल हिंद महासागर में महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्गों की सुरक्षा संभालती है, बल्कि इस क्षेत्र में बढ़ती हुई चीन (China) की दखलअंदाजी पर भी नियंत्रण रखती है. अंडमान और निकोबार कमांड में नौसेना (Indian Navy) के कई महत्वपूर्ण बेस हैं, और लंबे समुद्री मार्गों पर चौकसी करने के लिए नौसेना के कई एयरबेस हैं. वायुसेना ने भी यहां अपनी तैनाती की है, जिनमें सबसे आधुनिक सुखोई फाइटर जेट भी शामिल हैं. भारतीय सेना के पानी और जमीन दोनों जगह कार्रवाई करने के लिए प्रशिक्षित सैनिकों की यहां पर तैनाती की गई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के कई एयरबेस भी यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं.More Related News