
भारत का सबसे Backward District कौन सा है? NITI Aayog ने दिया जवाब
Zee News
नीति आयोग (NITI Aayog) ने देशभर में पिछड़े जिलों (Backward Districts) की जून महीने की सूची जारी कर दी है. इस पूर्वोत्तर भारत का एक जिला टॉप पर आया है.
नई दिल्ली: नीति आयोग (NITI Aayog) ने देशभर में पिछड़े जिलों (Backward Districts) की जून महीने की सूची जारी कर दी है. इस सूची में मणिपुर का चंदेल जिला (Chandel District) शीर्ष स्थान पर है. नीति आयोग ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘पिछले जिलों (Backward Districts) की लिस्ट में झारखंड का साहेबगंज और पंजाब का फिरोजपुर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है.’ इस सूची में असम का धुबरी जिला चौथे और नागालैंड का किपहिरी डिस्ट्रिक्ट पांचवें स्थान पर है.More Related News