
भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने ईद पर एक-दूसरे को खिलाई मिठाइयां, दी मुबारकबाद
Zee News
बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार को सीमा के विभिन्न स्थलों पर ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर एक दूसरे को मिठाइयां पेश की.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की सेना ने ईद के मौके पर बुधवार को जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर फ्लैग मीटिंग की और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि यह त्योहार की सच्ची भावना में शांति, हमआहंगी और करुणा को बढ़ावा देने के एक संकेत के रूप में किया गया है. Jammu & Kashmir: Indian & Pakistan armies exchanged sweets at Kaman Aman Setu in Uri, Tithwal Crossing in Tangdhar, Kupwara, Poonch-Rawalakot Crossing Point & Mendhar-Hotspring Crossing Point in Poonch on the occasion of तंगधार और कुपवाड़ा में किशनगंगा नदी पर बने कमान अमन सेतु, उरी और तिथवाल क्रॉसिंग पर दोनों देशों की सेनाओं ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. पुंछ जिले के पुंछ-रावलकोट क्रॉसिंग प्वाइंट और मेंढर-हॉटस्प्रिंग क्रॉसिंग प्वाइंट पर भी सेनाओं ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. यह आयोजन तब हुआ है, जब दोनों सेनाएं लाइन ऑफ कंट्रोल पर संघर्ष विराम समझौते का सख्ती से पालन कर रही हैं. इस समारोह को दोनों मुल्कों के बीच चल रहे जंगबंदी की सूरते हाल में एक बढ़े हुए एतमाद को बढ़ावा देने के तौर पर देखा जा रहा है.More Related News