
भारतीय सेना को मिलेगा AK-203, LAC से LOC तक दुश्मनों में 'दहशत'
Zee News
रूस की घातक राइफल 'एके-203' इस साल के अंत तक भारतीय सेना को मिलनी शुरू हो जाएंगी. इस राइफलों का निर्माण भारत में भी होना है, लेकिन सेना की जरूरतों को देखते हुए फिलहाल 70 हजार एके 203 रूस से सीधे बनकर आएंगी. भारतीय सेना का मिलने वाली इस घातक राइफल के बारे में हर जानकारी हासिल करने के लिए ये रिपोर्ट पढ़िए.
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे घातक राइफल अब भारतीय सेना को मिलने जा रही है. चीन के साथ लगती एलएसी और पाकिस्तान के साथ लगती एलओसी पर अब सैनिकों के हाथ में वो घातक अस्त्र होगा. जो सिर्फ 1 सेकंड में 10 गोलियां बरसाएगा और इस घातक हथियार के आने के बाद भारतीय सैनिकों के हाथ में तीन दशक पुरानी राइफल नहीं बल्कि AK सीरीज़ की सबसे आधुनिक राइफल होगी.More Related News