
भारतीय सेना को मिलने वाला है ये घातक हथियार, LAC से लेकर LoC तक दुश्मनों में 'दहशत'
Zee News
एके 203 (AK-203) राइफल मिलने से भारतीय सेना (Indian Army) की ताकत बढ़ेगी, जो इंसास राइफल को रिप्लेस करेंगी और इनका रखरखाव बेहद आसान है. एके-203 राइफल एलओसी और एलएसी (LAC and LoC) पर तैनात सैनिकों को दी जाएंगी.
नई दिल्ली: देश की सेना को एक अस्त्र मिलने वाला है, जो उसकी ताकत बैटलफील्ड में और बढ़ा देगा. रूस की घातक राइफल एके 203 (AK-203) इस साल के अंत तक भारतीय सेना (Indian Army) को मिलनी शुरू हो जाएंगी. इस राइफल का निर्माण भारत में भी होना है, लेकिन सेना की जरूरतों को देखते हुए फिलहाल 70 हजार एके-203 रूस से सीधे बनकर आएंगी. इस बीच Zee News भारतीय सेना को मिलने वाली इस घातक राइफल के बारे में आप तक हर जानकारी पहुंचाने के लिए मास्को पहुंचा और यहां पर क्लाशनिकोव की शूटिंग रेंज में एके-203 की ताकत को परखा. एके 203 (AK-203) राइफल मिलने से भारतीय सेना (Indian Army) की ताकत बढ़ेगी, जो इंसास राइफल को रिप्लेस करेंगी और इनका रखरखाव बेहद आसान है. एके-203 राइफल एलओसी और एलएसी (LAC and LoC) पर तैनात सैनिकों को दी जाएंगी. भारत में ही 6.5 लाख एके-203 का निर्माण किया जाएगा. भारतीय सैनिकों के हाथ में आने से पहले आज Zee News आपको दुनिया की सबसे घातक राइफल में से से एक एके 203 (AK-203) के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी देगा. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों भारतीय सेना को मिलने वाला ये अस्त्र गेमचेंजर कहा जा रहा है.More Related News