
भारतीय रेलवे पर कोरोना वायरस की मार, मुंबई-अहमदाबाद तेजस ट्रेन एक महीने के लिए बंद
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का संचालन 1 महीने के लिए बंद कर दिया है.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की मार ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ने लगी है और भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन 1 महीने के लिए बंद कर दिया है. पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई-अमहदाबाद के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन (82902/82901) को दो अप्रैल से अगले एक महीने तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों ने तेजस ट्रेन (Tejas Express) के लिए टिकट बुक कराया है, उन्हें कैंसल कर दिया गया है. इसकी सूचना यात्रियों को दे दी गई है और उनके पैसे वापस किए जाएंगे. बता दें कि पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद भारतीय रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया था और तेजस ट्रेन अक्टूबर तक बंद रही. अक्टूबर में मुंबई-अमहदाबाद तेजस ट्रेन को फिर शुरू किया गया था, लेकिन कम पैसेंजर्स की वजह से इसे नवंबर में बंद कर दिया गया और फिर इसे इस साल 14 फरवरी को शुरू किया गया था.More Related News