
भारतीय राजदूत से मिले OIC प्रमुख , जम्मू-कश्मीर के हालात पर की चर्चा
Zee News
ओआईसी के जनरल सेक्रेटरी यूसेफ अल-ओथैमीन ने भी भारतीय राजदूत औसाफ सईद को पाकिस्तान और भारत के बीच एक बैठक के इमकानात के बारे में बताया.
जेद्दा: इस्लामिक ब्लॉक 'ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन' (ओआईसी) के प्रमुख ने सऊदी अरब में भारतीय सफीर से मुलाकात की और पाकिस्तान के साथ कश्मीर विवाद, जम्मू-कश्मीर समेत भारत में मुसलमानों की सूरते हाल से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की. ओआईसी के जनरल सेक्रेटरी यूसेफ अल-ओथैमीन ने भी भारतीय राजदूत औसाफ सईद को पाकिस्तान और भारत के बीच एक बैठक के इमकानात के बारे में बताया. उन्होंने कहा, अगर दोनों फरीक गुज़ारिश करेंगे तो जनरल सेक्रेटरी सहायता के लिए तैयार हैं.More Related News