![भारतवंशी राशद हुसैन को Joe Biden देने जा रहे हैं बड़ी जिम्मेदारी, बिहार से है गहरा कनेक्शन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/31/885993-rashadhussain.jpg)
भारतवंशी राशद हुसैन को Joe Biden देने जा रहे हैं बड़ी जिम्मेदारी, बिहार से है गहरा कनेक्शन
Zee News
भारतवंशी राशद हुसैन (Rashad Hussain) को अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए नामित किया है.
नई दिल्ली: भारतवंशी राशद हुसैन (Rashad Hussain) को अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए नामित किया है. अगर जो बाइडने के इस प्रस्ताव को अमेरिकी सीनेट की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो राशद हुसैन ऐसे पहले मुस्लिम शख्स होंगे जो जो धार्मिक आजादी को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी कूटनीति के प्रमुख बनेंगे. भारतवंशी राशद हुसैन को 2009 में दुनिया के सबसे प्रभावशाली मुसलमानों में शामिल किया गया था. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के कार्यकाल में भी अहम जिम्मेदारी दी गई थी. ओबामा के कार्यकाल में उन्हें ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) के लिए अमेरिका का खास राजदूत बनाया गया था. राशद हुसैन फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में पार्टनरशिप एंड ग्लोबल एंगेजमेंट के डायरेक्टर हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.