
भारतवंशी राशद हुसैन को Joe Biden देने जा रहे हैं बड़ी जिम्मेदारी, बिहार से है गहरा कनेक्शन
Zee News
भारतवंशी राशद हुसैन (Rashad Hussain) को अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए नामित किया है.
नई दिल्ली: भारतवंशी राशद हुसैन (Rashad Hussain) को अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए नामित किया है. अगर जो बाइडने के इस प्रस्ताव को अमेरिकी सीनेट की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो राशद हुसैन ऐसे पहले मुस्लिम शख्स होंगे जो जो धार्मिक आजादी को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी कूटनीति के प्रमुख बनेंगे. भारतवंशी राशद हुसैन को 2009 में दुनिया के सबसे प्रभावशाली मुसलमानों में शामिल किया गया था. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के कार्यकाल में भी अहम जिम्मेदारी दी गई थी. ओबामा के कार्यकाल में उन्हें ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) के लिए अमेरिका का खास राजदूत बनाया गया था. राशद हुसैन फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में पार्टनरशिप एंड ग्लोबल एंगेजमेंट के डायरेक्टर हैं.More Related News