
भाजपा विधायक अजय सिंह ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानें क्या है मामला
Zee News
विधायक ने कहा कि संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिस लेटर का जिक्र किया था, वह फर्जी है. वह लेटर सिंचाई विभाग के संबंध में था.
लखनऊ: जनपद हरैया से भाजपा विधायक अजय सिंह ने मंगलवार को हजरतगंज कोतवाली पहुंच कर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल, संजय सिंह ने यूपी में जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था. इसी आरोप को लेकर अजय सिंह ने आप सांसद के खिलाफ जालसाजी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. सजा देने की मांग की विधायक ने कहा कि संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिस लेटर का जिक्र किया था, वह फर्जी है. वह लेटर सिंचाई विभाग के संबंध में था. उसका जलशक्ति मंत्रालय से कोई लेनादेना नहीं है. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी, मैंने उस समय सिंचाई विभाग द्वारा चेकडैम बनाने के घोटाले पर सवाल उठाया था. तब जल शक्ति विभाग नहीं बना था. घोटाले को लेकर संजय सिंह ने मेरे लेटर हेड को दिखाया था. उन्होंने कूट रचित दस्तावेज बनाकर फ्रॉड करके मेरा नाम और पार्टी का नाम खराब किया है. ऐसे में कानूनी धाराओं के अंतर्गत जो सजा बनती है वह संजय सिंह को दी जाए. वहीं, हजरतगंज पुलिस ने मानहानि समेत IPC की अन्य कई धाराओं 417, 465, 469, 501, 505(1)(b) के तहत एफआईआर दर्ज की.More Related News