
भाजपा कई दशकों तक देश में प्रभावी रहेगी, पीके के इस बयान पर क्या बोलीं ममता बनर्जी
Zee News
ममता बनर्जी गोवा में हैं, जहां उनकी पार्टी 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
पणजी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की हालिया टिप्पणियों से संबंधित एक सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. दरअसल पीके ने कहा था कि भाजपा अगले कुछ दशकों तक भारत की राजनीति के केंद्र में रहने वाली है.
प्रशांत किशोर (पीके) की टिप्पणी पर सवाल पूछे जाने पर बनर्जी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, आप उनसे यह सवाल क्यों नहीं पूछते? वह बहुत कुशल व्यक्ति हैं. आप उनसे सवाल पूछ सकते हैं. आप उनका सवाल मेरे सामने रख रहे हैं.
More Related News