
भागवत पाठ Vs नफरत राग: RSS प्रमुख के बयान पर सियासत में बवाल, किसने उगला जहर?
Zee News
गाय के नाम पर मॉब लिंचिंग करने वालों को RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुत्व विरोधी बताया. तो असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदुत्व को नफरत की देन करार दे दिया. इसी कड़ी में मायावती ने भी कहा कि RSS के मुंह में राम बगल में छुरी. आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि भागवत के बयान के बाद किसने किसने जहर उगला?
नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सभी भारतीयों का डीएनए एक जैसा बताया तो भड़काऊ भाईजान तिलमिला गए हैं. दरअसल, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सभी भारतीयों का DNA एक है, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हो. इसी के बाद सियासत में घमासान छिड़ गया. ओवैसी ने भागवत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया- "RSS के भागवत ने कहा 'लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी' इन अपराधियों को गाय और भैंस में फर्क नहीं पता होगा, लेकिन कत्ल करने के लिए जुनैद, अखलाक, पहलू, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफी थे. ये नफरत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार का समर्थन हासिल है. कायरता, हिंसा और क़त्ल करना गोडसे की हिंदुत्व वाली सोच का अटूट हिस्सा है."More Related News