![भागवत पाठ Vs नफरत राग: RSS प्रमुख के बयान पर सियासत में बवाल, किसने उगला जहर?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/05/864828-rss-vs-all.jpg)
भागवत पाठ Vs नफरत राग: RSS प्रमुख के बयान पर सियासत में बवाल, किसने उगला जहर?
Zee News
गाय के नाम पर मॉब लिंचिंग करने वालों को RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुत्व विरोधी बताया. तो असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदुत्व को नफरत की देन करार दे दिया. इसी कड़ी में मायावती ने भी कहा कि RSS के मुंह में राम बगल में छुरी. आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि भागवत के बयान के बाद किसने किसने जहर उगला?
नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सभी भारतीयों का डीएनए एक जैसा बताया तो भड़काऊ भाईजान तिलमिला गए हैं. दरअसल, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सभी भारतीयों का DNA एक है, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हो. इसी के बाद सियासत में घमासान छिड़ गया. ओवैसी ने भागवत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया- "RSS के भागवत ने कहा 'लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी' इन अपराधियों को गाय और भैंस में फर्क नहीं पता होगा, लेकिन कत्ल करने के लिए जुनैद, अखलाक, पहलू, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफी थे. ये नफरत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार का समर्थन हासिल है. कायरता, हिंसा और क़त्ल करना गोडसे की हिंदुत्व वाली सोच का अटूट हिस्सा है."![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.