)
भाई Vs बहन... कौन हैं YS Sharmila, जिन्हें लाकर जगन को टक्कर दे सकती है कांग्रेस
Zee News
Who is YS Sharmila: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की बहन YS शर्मिला अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर सकती हैं. पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है.
नई दिल्ली: Who is YS Sharmila: दक्षिण की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने वाला है. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की प्रमुख्य वाईएस शर्मिला जल्द ही अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने वाली हैं. माना जा रहा है कि शर्मिला इस सप्ताह के आखिर में कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.
More Related News