
भवानीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव ‘शांतिपूर्ण’, शाम पांच बजे तक पड़े इतने प्रतिशत वोट
Zee News
अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट पर क्रमशः 78.60 प्रतिशत और 76.12 प्रतिशत का उच्च मतदान दर दर्ज की गई है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक 53.32 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट पर क्रमशः 78.60 प्रतिशत और 76.12 प्रतिशत का उच्च मतदान दर दर्ज की गई है. अप्रैल-मई के विधानसभा चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों की मौत के कारण इन दो सीटों पर चुनाव रद्द करना पड़ा था. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता पंजीकृत हैं. मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा.
टिबरेवाल ने मतदान प्रक्रिया जबरन रोकने का आरोप लगाया टिबरेवाल ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने वार्ड संख्या 72 में मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया जबरन रोकी और राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. भाजपा ने फिरहाद हाकिम और मुखर्जी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. हालांकि, हाकिम ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या सड़क किनारे स्टॉल पर चाय पीने से मतदाता प्रभावित होते हैं? भाजपा जानती है कि वह उपचुनाव हार जाएगी और अब बहाने बना रही है.’’