
भतीजे के आरोपों का चाचा ने दिया करारा जवाब, चिराग को बताया तानाशाह
Zee News
लोक जनशक्ति पार्टी में अधिकार को लेकर जंग जारी है. चिराग पासवान ने लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहने की बात कही, तो चाचा पशुपति पारस ने जवाब देते हुए कहा कि असली एलजेपी मेरा है. उन्होंने चिराग को तानाशाह बताया.
नई दिल्ली: LJP में छिड़ी जंग के बीच चाचा-भतीजे ने एक दूसरे पर खुलकर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया है. चिराग पासवान ने चाचा के खिलाफ हुंकार भरते हुए खुद को शेर का बेटा बताया तो चाचा पशुपति पारस ने उन्हें तानाशाह करार दे दिया. पशुपति पारस ने कहा कि 'मुझे संसदीय दल का नेता चुना गया और इसके बाद अब अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. कल पूरे देश के नेशनल एक्सक्यूटिव की बैठक बुलाई गई है. कल नामांकन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. चुनाव के बाद चुनाव आयोग को परिणाम सौपेंगे.'More Related News