
भगोड़े नीरव मोदी को अब भारत लाया जा सकेगा, ब्रिटिश सरकार ने प्रत्यर्पण की दी मंजूरी
Zee News
ब्रिटिश हुकूमत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत हवालगी करने की मंजूरी दे दी है. इससे कारोबारी नीरव मोदी को बड़ा झटका लगा है.
नई दिल्ली: ब्रिटेन के गृह विभाग ने 13 हजार करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी में हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत को प्रत्यर्पित करने की अनुमति प्रदान कर दी है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ब्रिटिश हुकूमत के इस फैसले को करीब 20 हजार करोड़ रुपये की माली धोखाधड़ी करके फरार हुए कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने की मुहिम की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. मोदी पर अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी करने का आरोप है.More Related News