
भगोड़े कारोबारी Mehul Choksi को पकड़ने की India की कोशिशें तेज, दस्तावेज लेकर डोमिनिका पहुंचा Private Jet
Zee News
भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण के लिए सरकार की कोशिशें तेज हो गईं हैं. एंटीगुआ के कोर्ट में पेश करने के लिए एक निजी जेट दस्तावेज लेकर डोमिनिका पहुंच चुका है.
नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत लाने की कोशिशें तेज हो गईं हैं. पता चला है कि भारत से एक निजी जेट डोमिनिका पहुंचा है. इसकी पुष्टि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने की है और कहा है कि डोमिनिका (Dominica) के डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे (Douglas-Charles Airport) पर भारत का एक निजी जेट है. मीडिया में जेट की तस्वीरें जारी होने के बाद एंटीगुआ में स्थानीय रेडियो स्टेशन के साथ बातचीत में पीएम ब्राउन ने स्पष्टीकरण दिया कि डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर भारत का एक निजी जेट है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जेट ने नई दिल्ली से उड़ान भरी थी और मैड्रिड होते हुए यह डोमिनिका में उतरा था. ब्राउन ने कहा कि भारत सरकार ने दस्तावेज भेजे थे जो साबित करते हैं कि मेहुल चोकसी भगोड़ा है. इन दस्तावेजों को बुधवार को अदालत में दिखाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार चोकसी को प्रत्यर्पित कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.More Related News