
बक़रीद को लेकर लखनऊ में हुई अहम बैठक, उलमा और ज़िला प्रशासन ने की शिरकत
Zee News
बैठक के दौरान खालिद रशीद ने मुसलमानों से यह भी अपील की कि कुर्बानी की फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर न डालें.
लखनऊ/अहमर हुसैन: ऐशबाग ईदगाह लखनऊ में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के ज़ेरे एहतमाम ईदगाह कमेटी और जिला प्रशासन के बीच ईदुल अज़्हा की तैय्यारियों के सिलसिले में एक अहम बैठक हुई, जिसमें उलमा ए कराम और मुअज़्ज़ज़ शहरियों ने शिरकत की. खालिद रशीद फिरंगी महली की जिला प्रशासन से अपील ऐशबाग ईदगाह के इमाम और चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मीटिंग को खिताब करते हुए कहा कि इस साल बकरईद 21 जुलाई 2021 को होगी जो हमेशा की तरह पुर अमन तरीक़े से मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के दो सबसे अहम त्यौहार हैं. एक ईद उल फ़ित्र और दूसरा ईद उज अज़हा. इसलिए ईद उल अज़हा के मौक़े पर जिला प्रशासन व नगर निगम की जिम्मेदारी है कि पूरे प्रदेश की ईदगाहों और तमाम मस्जिदों के आस पास मुनासिब सफाई कराए और बिजली व पानी की सप्लाई यक़ीनी बनाए.More Related News