
ब्लॉक ATM से इस तरह हो रही थी धोखाधड़ी, अब लागू होंगे नए नियम, बैंकों को निर्देश जारी
Zee News
बढ़ते साइबर हमलों के बीच बैंकों को एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) को लेकर सुरक्षा मानदंडों को मजबूत बनाने को कहा गया है.
नई दिल्ली: बढ़ते साइबर हमलों के बीच बैंकों को एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) को लेकर सुरक्षा मानदंडों को मजबूत बनाने को कहा गया है. एटीएम में दो पक्षों के बीच संचार प्रक्रिया में तकनीक के जरिये बीच में शामिल होकर (एमआईटीएम-मैन इन द मिडिल) गलत तरीके से पैसा निकालने के बढ़ते मामलों के बीच बैंकों को यह निर्देश दिया गया है. बैंकों से "एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन " (शुरू से अंत तक कूतभाषा का प्रयोग) सुनिश्चत करने का निर्देश दिया गया है. यानी जो भी संदेश हो, उससे जुड़े दो पक्ष ही उसे पढ़ सके.केंद्र सरकार ने हाल में सभी बैंकों को भेजे पत्र में कहा है कि एमआईटीएम हमले बढ़ रहे हैं. इसमें "एटीम स्विच" द्वारा "एटीएम होस्ट" को भेजे जाने वाले संदेश में हमलावर बदलाव कर धोखाधड़ी से पैसे निकाल लेते हैं यह एक प्रकार का साइबर हमला है.More Related News