
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, PM Modi ने थपथपाई कार्यकर्ताओं की पीठ
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजों में भाजपा को मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा है कि 'ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन सरकार की नीतियों पर जनता की मुहर है.'
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शानदार प्रदर्शन को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं पर जनता का मुहर बताया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी ने अपना परचम लहराया है। सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव (Uttar Pradesh Block Pramukh Election) में भी भाजपा ने अपना परचम लहराया है. योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है. इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.’More Related News