
ब्लैक फंगस से पीड़ित पति के लिए नहीं मिला इन्जेक्शन, दी आत्महत्या की धमकी
Zee News
एंटी फंगल इन्फेक्शन की कमी इस कदर हावी हो गई है एक महिला ने प्रशासन को इन्हें उपलब्ध कराने के लिए आत्महत्या की धमकी देनी पड़ी है.
इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला को ब्लैकफंगस से पीड़ित अपने पति के इलाज के लिए इंजेक्शन नहीं मिला तो उसने प्रशासन को अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली. ममता नाम की इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये महिला निजी अस्पताल में भर्ती अपने पति के लिए है इंजेक्शन की गुहार लगा रही है जिससे पता चलता है कि एंटी फंगल इंफेक्शन भी रेमडेसिविर और फेबिफ्लू दवाओं की तरह बाजार से गायब हो चुके हैं. इंदौर की रहने वाली ममता के पति म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) का शिकार हो गए हैं. वो इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इलाज के लिए उन्हें एंटी फंगल इंजेक्शन एम्फोटिरिन-बी नहीं मिल पाया है इस वजह से उनके पति का सही इलाज नहीं हो पा रहा है. ऐसे में इंदौर प्रशासन के लिए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो के जरिए उन्होनें सरकार और प्रशासन के साथ-साथ जिम्मेदार लोगों से कई सवाल किए हैं.More Related News