
ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए इंजेक्शन का टोटा, सरकार नहीं कर रही कुछ काम- कमलनाथ
Zee News
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. कमलनाथ ने ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक इंजेक्शन की आवश्यता की आपूर्ति को लेकर ठोस कदम न उठाने का आरोप भाजपा सरकार पर लगाया है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस से मरीज मर रहे हैं, सरकार को फिक्र नहीं है.
भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. कमलनाथ ने ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक इंजेक्शन की आवश्यता की आपूर्ति को लेकर ठोस कदम न उठाने का आरोप भाजपा सरकार पर लगाया है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस से मरीज मर रहे हैं, सरकार को फिक्र नहीं है. न ही सरकार ने कोई खास तैयारी की है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की कमी की तरह ही ब्लैक फंगस बीमारी में उपयोग में आने वाले आवश्यक इंजेक्शन की कमी से जनता रोजाना जूझ रही है. इसकी कमी के कारण मरीजों की जान जा रही है. मरीज के परिजन इसके लिये दर-दर भटक रहे हैं. प्रदेश में अभी तक करीब 500 मरीज इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन जरूरी इंजेक्शन की कमी से उनकी यह बीमारी भयावह होती जा रही है.More Related News