
ब्लैक फंगस के खतरे से निपटने के लिए CM योगी बनाई एक्सपर्ट्स की टीम, दिए ये निर्देश
Zee News
शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के मुक्त हो जाने के बाद कुछ लोगों में 'ब्लैक फंगस' की बीमारी के मामले सामने में आए हैं,
लखनऊ: मुल्कभर में कोरोना की खतरनाक लहर के बीच अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) एक नई चुनौती बनकर सामने आ रहा है. इसके खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बचाव और इलाज के इंतेजामात यकीनी बनाने के लिए की हिदायत दी है. साथ ही इसकी चुनौतियों को दूर करने के लिए सरकार ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान की 12 सदस्यीय म्यूकोर्मियोकोसिस (सीएएम) प्रबंधन टीम का गठन किया है. शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के मुक्त हो जाने के बाद कुछ लोगों में 'ब्लैक फंगस' की बीमारी के मामले सामने में आए हैं, इसे ध्यान में रखते हुए इस वायरस के इलाज का इंतेजाम किया जाए. मुख्यमंत्री ने हिदायत दी है कि सभी जिलों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता यकीनी की जाए और उन्होंने चीफ सेक्रटरी को इस सम्बन्ध में भारत सरकार एवं चिकित्सा संस्थानों से आवश्यक समन्वय किए जाने के निर्देश दिए.More Related News