
ब्रिटेन में तेल संकट से हाहाकार, जानें भारत के पास कितना फ्यूल रिजर्व
Zee News
Fuel Crisis in UK: जानकारों के मुताबिक फिलहाल ब्रिटेन का तेल संकट दूर होने के आसार नहीं हैं. वहीं भारत में आए दिन होने वाले आंदोलन, चक्का जाम और 'भारत बंद' जैसे आयोजनों के बावजूद ऐसी किल्लत न होने का क्रेडिट देश के कुशल प्रबंधन को भी दिया जा सकता है.
नई दिल्ली: ब्रिटेन (UK) में पेट्रोल, डीजल और गैस की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा है. देश के करीब 90 फीसदी पेट्रोल पंप में तेल (Fuel) खत्म हो चुका है. गैस स्टेशनों पर लगे सिलेंडर भी खाली पड़े हैं. ऐसे में क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि भारत में ऐसा हो जाए तो क्या होगा? दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा आबादी वाले देश भारत में फिलहाल डरने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में पर्याप्त तेल रिजर्व का भंडार मौजूद है.
कभी आधी से ज्यादा दुनिया में राज करने वाले अंग्रेज आज दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं. कई इलाकों में पीने के पानी का संकट (Drinking Water Crisis) नजर आया. दरअसल तेल संकट की वजह से ब्रिटेन में खाने-पीने की सामानों की सप्लाई बाधित हुई वहीं देश की कानून व्यवस्था भी बिगड़ चुकी है. लोग अपनी गाड़ियों का टैंक फुल कराने के लिए पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं. जिस पंप पर पेट्रोल नहीं है वहां अराजकता देखने को मिल रही है.