
ब्रिटेन की अदालत ने विजय माल्या को करार दिया दिवालिया, अब भारतीय बैंक वसूल सकेंगे अपना पैसा
Zee News
लंदन स्थित चीफ़ इन्सॉल्वेंसीज़ एंड कंपनीज़ कोर्ट (आईसीसी) के जज माइकल ब्रिग्स ने ब्रिटेन के वक्त के मुताबिक, लगभग पौने चार बजे कहा, "मैं विजय माल्या को दिवालिया करार देता हूं."
लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत में वॉन्टेड करार दिए गए कारोबारी विजय माल्या के ख़िलाफ़ 'बैंकरप्सी ऑर्डर' जारी किया है. इस ऑर्डर के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कियादत वाली भारतीय बैंक के कंसोर्शियम को विजय माल्या से अपने कर्ज़ की वसूली में मदद मिलेगी. अब भारतीय बैंकों का ये कंसोर्शियम अपने कर्ज की वसूली के लिए दुनिया भर में विजय माल्या की संपत्तियों को जब्त कराने की कार्रवाई आगे बढ़ा सकेगा. माल्या को दिवालिया करार दिया गया मुख्य दिवाला और कंपनी न्यायालय (ICC) के न्यायाधीश माइकल ब्रिग्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई में कहा, 'मैं डॉ माल्या को दिवालिया करार देता हूं.' भारतीय बैकों की ओर से केस लड़ रहे लॉ फर्म टीएलटी एलएलपी और बैरिस्टर मार्सिया शेकरडेमियन ने इस मामले में पैरवी करते हुए माल्या को दिवालिया करार देने की की मांग की थी.More Related News