
ब्रिटिश नहीं, बहादुर भारतीय सैनिकों के नाम पर हो सड़कों-इमारतों का नामः राजनाथ सिंह
Zee News
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस एस्टेट्स डायरेक्टेट के 96वें स्थापना दिवस के मौके पर हुए आयोजन के दौरान ये बड़ा ऐलान किया.
नई दिल्लीः देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के निधन के बाद दिल्ली के अकबर रोड का नाम उनके नाम पर रखने की मांग के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मंत्रालय से ब्रिटिश अधिकारियों के नाम वाली सड़कों पर विचार के लिए कहा. साथ ही कहा कि सड़कों-भवनों के नाम भारतीय सैनिकों के नाम पर होने चाहिए.
मंत्रालय से विचार करने के लिए कहा दरअसल, रक्षा मंत्री डिफेंस एस्टेट्स डायरेक्टेट के 96वें स्थापना दिवस के मौके पर हुए आयोजन में शामिल हुए थे. इस दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में भी छावनियों में ऐसी कई सड़कें और इमारतें हैं, जिनका नाम ब्रिटिश क्राउन के प्रति वफादार ब्रिटिश अधिकारियों और सैनिकों के नाम पर है. मंत्रालय और डीजीडी इस बात पर विचार करें कि ऐसी सभी सड़कों और भवनों का नाम हमारे बहादुर सैनिकों और आधुनिक भारत के निर्माताओं के नाम पर होना चाहिए.