
बोकारो में युवक ने 'हीर-रांझा' को छोड़ा पीछे, पत्नी से जुदाई के दर्द में दी जान, जाने क्या है पूरा मामला
Zee News
Bokaro Samachar: पत्नी के मायके चले जाने के गम में युवक घुलता रहा, अंत में वह पत्नी वियोग में इस कदर तड़पा कि कुछ और ना सोचते हुए मौत को गले लगा लिया.
Bokaro: बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर गांव में युवक (27) आस्तिक महादानी ने अपने ही घर में पंखे के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी से जुदा होने का दर्द सह नहीं पाया और आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया. दरअसल, मृतक की पत्नी 7 माह की प्रेग्नेंट है. हाल ही में उसकी शादी हुई थी और 4 दिन पहले ही मायके वाले उसे अपने घर ले गए. पत्नी के मायके चले जाने के गम में युवक घुलता रहा, अंत में वह पत्नी वियोग में इस कदर तड़पा कि कुछ और ना सोचते हुए मौत को गले लगा लिया. वहीं, घटना के संबंध में सेक्टर 12 थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साहा ने कहा कि 'मृतक लेबर का काम करता था. नवंबर 2020 में उसकी शादी हुई थी. उसकी पत्नी 7 माह की प्रेग्नेंट है और 4 दिन पहले ही उसके मायके वाले उसे ले गए जिसे लेकर इसके मन में कुछ चल रहा था, कुछ भय या मोह जैसे विचार आत्महत्या का कारण हो सकता है. घटना गुरुवार देर शाम की है.'More Related News